स्कोडा कंपनी पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप
अमित सूद,जोगिंद्रनगर। गंगासागर यादव ने स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर ग्राहकों को गुमराह कर के मार्केट में अपनी गाडिय़ा बेचने का आरोप लगाया है। गंगासागर गोरखपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और आई आई टी कमांद मंडी में ठेकेदारी का काम करते हैं।
यादव का कहना है कि उन्होनें स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लि.कम्पनी से स्कोडा कोडिऐक कार खऱीदी जो हिमाचल में रेजिस्टर्ड है। गाडी का न.एच पी 65 ए 1110 है। उन्होनें बताया कि उनकी कार का एक्सीडेंट 14-05-2019 को गोरखपुर बाई पास पर हुआ और 16-05-2019 नजदीकी स्कोडा सेंटर में रिपेयर के लिया भेजा। उन्होनें बताया कि जब वे गाडी खरीदने गए थे तो उन्हें सकोडा द्वारा बताया गया था कि किसी प्रकार कि आपात स्थिति में उन्हें कंपनी द्वारा विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी,परंतु एक्सीडेंट होने कि सूरत में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
यादव ने बताया कि 1 से 15 दिन के अंदर इंस्युरेन्स से अपरूवल भी आ गया लेकिन उसके बाद 16-05-2019 से मौजूदा समय तक उनकी गाड़ी में किसी भी प्रकार का रिपेयर का ही कोई काम नहीं हुआ। यादव ने कहा कि वह पिछले 5 महीने से कंपनी के आला अधिकारियों और स्कोडा कस्टमर कम्प्लेन अपनी शिकयत बारे बता रहे हैं परंतु कंपनी रोज नई बाते कर उन्हें गुमराह कर रही है। कंपनी मेनेजर का कहना है कि कंपनी ने एक बार गाड़ी सेल कर दी अब उसके बाद सर्विस और एक्सीडेंटल की उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। यादव ने सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि अगर वे सकोडा कि गाड़ी खरीदने जाये तो सोच समझ के खऱीदे।