हिमाचल दस्तक। ओम शर्मा : बद्दी : बद्दी इंफ्रास्टक्चर द्वार बद्दी तकनीकी संस्थान में सोमवार से चल रहे तीन दिवसीय व्यापक पॉलिथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम का सफलता पूर्व समापन हो गया। गांधी जयंति के अवसर पर छात्र-छात्राओं व आयोजकों ने प्लास्टिक को जड़ से समाप्त करने की शपथ ली और लोगों को भी प्रेरित किया।
जानकारी देते हुए बद्दी इंफ्रास्टक्चर के सीईओ विजय अरोड़ा व प्रिंसीपल जयदीप अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर रैली का आयोजन किया गया। जिस दौरान बच्चों ने दुकानों व घरों में जाकर प्लास्टिक का प्रयोग न करने और इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया। वहीं इस दौरान बीबीएनडीए के सहयोग से शहर में फैले हुए प्लास्टिक कचरे को भी एकत्रित किया गया।
इस मौके पर बद्दी इंफ्रास्टक्चर के सीईओ विजय अरोड़ा, प्रिसीपल जयदीप अग्रवाल, बीबीएनआई के अध्यक्ष संजय खुराना, अशोक शर्मा, भारत सरकार की तरफ से आए जितेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने अपने गली, गांव, शहर व भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की शपथ भी ली।