तोमर ठाकुर। सोलन
सोलन जिला परिषद के दाड़वा वार्ड में हुए मतदान के 25 वोटों के बैलेट पेपर के वैलिड बंडल शनिवार को कचरे के बीच फेंके हुए मिले हैं। कांग्रेस ने इसे बड़ी साजिश बताया है। स्थानीय निवासी रामरतन धारीवाल ने जब इस जगह पर स्कूटी पार्क की तो बैलेट पेपर का बण्डल कचरे में पड़ा हुआ देखा। इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मोके पर पहुंच गई है।धर्मपुर सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास यह काउंटिंग हुई थी।बता दें की इस वार्ड से भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत हुई है जिस कारण कांग्रेस ने इसे चुनावी घांधली बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार के और भी बहुत से बंडल है।