कहा दराहल में बिजली के खम्बों की ऊंचाई बढ़ाये विधुत विभाग
अमित सूद, जोगिंदर नगर।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य एडवोकेट जीवन ठाकुर ने ग्राम पंचायत दराहल लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने शिकायत कि की गांव दरकोटी गांव में विधुत विभाग द्वारा खंभों को इतने नीचे लगाया है की बिजली की तारें पेड़ों के बीच से निकलती हैं । जिस कारण कई बार पशुओं व मनुष्य को करंट भी लग चुका है। उन्होंने बताया कि इन तारों के नीचे होने से कभी भी जानमाल का खासा नुकसान हो सकता है। जनता की शिकायत पर जीवन ठाकुर ने विभाग को चेताया कि जल्द से जल्द खंभों की ऊंचाई बढ़ाई जाए या खंभों को वहां से हटाया जाए, अन्यथा विभाग किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए विभाग स्वयं जिम्मेवार होगा।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य ने दरकोटी बस स्टैंड से वनथारा के लिए लिंक रोड हेतु जिला परिषद निधि से 1 लाख रु देने की घोषणा की। इस दौरान वार्ड सदस्य तेज सिंह,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश कुमार,युवा कांग्रेस सचिव अमित कटोच,ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामलाल,इंद्रपाल,महिला मंडल प्रधान दरकोटी,स्थानीय निवासी संजय कुमार, विजय कुमार व कृष्ण सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।