- नवंबर 2023 को एनएसएस कैंप के दौरान घटित हुई है घटना
हिमाचल दस्तक। बिलासपुर
बिलासपुर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग छात्रा ने एक सरकारी स्कूल के NSS कैंप के दौरान छात्र पर पर जबरन दुराचार एवं शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस नाबालिगा की शिकायत के आधार पर छात्र के खिलाफ आईपीसी 376 एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत में पीडित युवती ने कहा कि गत 23 नवंबर 2023 को उसके स्कूल में NSS का सात दिन का कैंप चला रहा हुआ था ।
कैंप के दौरान सभी छात्र स्कूल में रहते थे। कैंप के दौरान एक दिन सभी छात्र खाना बना रहे थे। इस दौरान यह छात्र कमरे में ले गया। जहां पर उसने उसके साथ मना करने के बावजूद जबरन शारीरिक संबंध बनाए । डर के कारण यह बात अपने अभिभावकों को नहीं बताई। इस छात्र ने गत 24 मार्च को उसे एक दवा लाकर दी तथा खाने को दी। उसे गत अ्रप्रेल को उसे पेट में दर्द महसूस हुई । जिसके चलते उसकी मां से स्वास्थ्य संस्थान ले गई। वहां पर उसने सारी घटना अपनी मां को बताई। उन्होंने इस छात्र के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई।
यह छात्र भी इसी स्कूल का छात्र है व दोनों एक साथ एक ही कक्षा में पढते थे। यह छात्र भी नाबालिग है। पुलिस ने छात्र युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने पीडिता की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। तथा आरोपी युवक को पूछताछ के लिए गिरफतार किया गया है।
बिलासपुर से अनूप शर्मा