विनोद ठाकुर। भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत औरा फाटी पूरी तरह शेष विश्व से कट चुकी है। बुधवार शाम को हुए भारी भू-स्खलन के चलते इस पंचायत के करीब 9 गांवों का संपर्क देश-दुनिया से कट चुका है। तियुला और औरा के बीच काली कंध दलां देवी माता मंदिर स्थान के पास हुए जबरदस्त भू-स्खलन के कारण पैदल मार्ग बंद हो गया है।
इस पैदल मार्ग के बंद होने के कारण तियुला, फैली, कथोटू, कल्होर, ऊपरी सहली, जिकली सहली, सुनकर, औरा गांव के लिए आने-जाने वालों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरजीत भरमौरी ने बताया कि पैदल मार्ग बंद होने के कारण औरा फाटी पंचायत की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है और लोक निर्माण विभाग इसे खोलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की इस कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।