कमल गुप्ता। बैजनाथ
बैजनाथ उपमंडल के कंदराल व हरेड़ पंचायत के लोगों ने रविंद्र राव के नेतृत्व में हरेड़ पंचायत से पटवार वृत्त को उतराला में शिफ्ट करने पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। रविंद्र राव ने कहा कि हरेड़ में पटवार वृत्त स्थायी रूप से चल रहा था जिसे उतराला पंचायत में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसका हरेड़ व कंदराल पंचायत के लोग कड़े शब्दों में विरोध करते हैं।
रविंद्र राव ने कहा कि इस पटवार वृत्त को बदलने से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब पंचायत के बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं को अपना कार्य करवाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ेगा व उचित साधनों के न होते हुए जैसे कि समयानुसार बसों का न होना लोगों की और मुश्किल बढ़ाएगा।
रविंद्र राव ने कहा कि अगर दस दिन के भीतर दोनों पंचायतों के लोगों की इस जायज समस्या का समाधान नहीं किया गया तो समस्त लोग सामूहिक तौर पर एकत्रित होकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर हरेड़ पंचायत के पूर्व प्रधान गोपाल दास, मिलाप भट्ट, कमलेश ठाकुर, देश राज, बाली, अमित गौर, मान चंद, लच्छी राम, वार्ड सदस्य सुरेश ठाकुर, राज कुमार, प्यार चंद, रोहित कपूर, अनिल कटोच, गगन कपूर, शंकर, अनिल, अंकुश, राजेश ठाकुर, कुशल, रवि, अजय आदि मौजूद रहे।