ओम शर्मा। बीबीएन ब्यूरो
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कामगारों का जमकर शोषण किया जा रहा है। न तो उद्योग प्रबंधन और न ही संबंधित विभाग कामगारों की सुनवाई कर रहे हैं। कामगारों के शोषण का मामला औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत सैणीमाजरा स्थित थियोन फार्मा में सामने आया है जहां कामगारों ने शोषण को लेकर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कामगारों का कहना है वे पिछले कई सालों से थियोन फार्मा में काम कर रहे हैं और उन्हें जितना इंक्रीमेंट मिलना चाहिए था, उतना नहीं दिया गया। कामगारों ने आरोप लगाया कि उद्योग द्वारा उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता और जबरदस्ती ओवरटाइम लगवाने को मजबूर करने के बाद भी उन्हें समय पर पैसे नहीं दिए जाते।
महिला कामगारों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जाती है और गाली-गलौज से भी गुरेज नहीं किया जाता। महिला कामगारों ने बताया कि अगर कोई कामगार थोड़ा लेट हो जाए उनका गेट बंद कर दिया जाता है। बीमारी और इमरजेंसी की स्थिति में भी कामगारों को छुट्टी नहीं दी जाती और उल्टा वेतन तक काट लिया जाता है।
प्रदर्शन के बाद कामगारों को प्रबंधन ने बातचीत के लिए बुलाया है। बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह मामला सुझलता है या कामगार भूख हड़ताल पर जाते हैं।
उधर लेबर ऑफिसर बद्दी जितेंद्र बिंद्रा का कहना है कि विभाग के पास कामगारों की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर विभाग के पास शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।