अनूप शर्मा । बिलासपुर
बिलासपुर में शनिवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि स्वर्ण मोर्चा ने दिन प्रतिदिन बढ़ रहे एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग एवं इससे जुडे झूठे मामलों के संबंध मेें उपायुक्त पंकज राय एवं एसपी दिवाकर शर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी विजय चंदेल ने की। उन्होंने इन मुद्दों पर प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर जिला में एट्रोसिटी के नाम पर चल रहे इस गोरखधंधे में सामान्य वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करना बन्द न किया तो देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा प्रदेश को जल्द ही आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा जिस के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बिलासपुर जिले के कुछ भागों में लगभग हर दिन जमीनी विवाद और अन्य झगड़े को यह कुछ लोग जातिवाद का नाम देकर सामान्य वर्ग के लोगों के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इससे आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्वर्ण मंच के प्रमुख पदाधिकारी योगेश ठाकुर तथा जिला पदाधिकारियों अनिल ठाकुर, जयंत टंडन, अरुण ठाकुर, सुरेश शर्मा, बलबीर ठाकुर, भूपेश चंदेल मौजूद रहे।