विजय शर्मा। सुंदरनगर
असहाय सेवा समिति सुंदरनगर ने दमा व कोरोना की गंभीर बीमारी से ग्रसित सुंदरनगर के ललित नगर की कमला देवी के स्वास्थ्य उपचार के लिए 7,565 रुपये तथा खिलड़ा गांव की कैंसर से पीड़ित बंती देवी को सीटी स्कैन आदि के लिए 4448 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
समिति के अध्यक्ष सीएल गुप्ता, महासचिव केएस जम्वाल, कोषाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, समिति के संस्थापक जनक सेन, दर्शन कालिया, नरेश बेदी तथा यादविंदर शर्मा ने संयुक्त रूप से इस सहायता राशि का चेक कमला देवी के बेटे चमन को होटल व्यास व्यू में सौंपा। इसके साथ ही खिलड़ा निवासी बंती देवी को 4448 रुपये की सहायता राशि बीएमओ डॉक्टर चमन ठाकुर के अनुरोध पर उनके दफ्तर में जाकर प्रदान की।
केएस जम्वाल महासचिव असहाय सेवा समिति ने अपने वक्तव्य में कहा कि सुंदरनगर की यह अग्रणी समाजसेवी संस्था अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत क्षेत्र के असहाय लोगों के स्वास्थ्य उपचार के लिए, जरूरतमंद परिवारों की गरीब लड़कियों की शादी के अवसर पर तथा वरिष्ठ स्कूलों में पढ़ रहे गरीब परिवारों के बच्चों की फीस, किताबें व वर्दी आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसी के साथ ही इस सामाजिक संस्था ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एक निशुल्क शव वाहन की व्यवस्था भी कर रखी है, जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को दुख की घड़ी में उनके घर-द्वार पर यह सुविधा प्रदान हो रही है।