देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल जहां हर रसोई में होगी गैस उपलब्ध: पम्मी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा : बद्दी : प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से निशुल्क रसोई गैस सुविधा से वंचित रहे लोगों को आवेदन के लिए 30 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। 2 अक्तूबर तक बने नए परिवारों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। खाद्य एंव आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा 100 प्रतिशत घरों को कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
यह कनेक्शन राज्य के स्थायी निवासियों के हर वर्ग को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। अब हर अमीर, गरीब, हर जाति वर्ग व यहां तक कि सरकारी कर्मचारी व पेंशनर भी शामिल है। बशर्ते इनके पास पहले गैस के कनेक्शन न हो। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब 2 अक्तूबर 2019 तक या इससे पूर्व अस्तित्व में आये सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे। ऐसे सभी परिवारों को अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर भर कर संबंधित ग्राम पंचायत व विभाग के निरीक्षक कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
जिन परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं है उन्ही को यह लाभ मिलेगा तथा वह अपनी पंचायत में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ उपभोक्ता को राशन कार्ड की प्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रतियां, बैंक खाता न बर की पासबुक व केवाईसी की प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है। ग्राम पंचायतों से आग्रह किया कि इस दिशा में अधूरे फार्म न स्वीकार करें। ताकि कोई भी पात्र परिवार गैस कनेक्शन लेने से वंचित न रह जाये।
इस बारे जब दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना का सभी परिवारों को लाभ लेना चाहिए। 2 अक्तूबर तक बने नए परिवारों के साथ साथ वंचित रहे परिवारों को सरकार ने 30 नव बर तक और आवेदन करने का अवसर दिया है। इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे देश का पहला राज्य हिमाचल होगा जहां हर रसोई में गैस उपलब्ध होगी। नालागढ़ खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रभारी कमल कांत ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए वंचित रहे परिवार आगे आये।