Apple Site Crash: प्रमुख टेक कंपनी Apple की वेबसाइट गुरुवार सुबह डाउन हो गई। कंपनी की साइट में यह खराबी ऐसे समय में आई है जब 15 सितंबर को कंपनी की बहुप्रतिक्षित iPhone 14 सीरीज की बिक्री शुरू होने वाली थी।
खबरों के मुताबिक iPhone 14 Series की बिक्री से ठीक पहले कई यूजर्स Apple वेबसाइट लोड करने में नाकाम रहे। इस कोशिश में उन्हें त्रुटि दिखाई गई। वहीं, कुछ यूज़र्स को Error 403 दिखाई दीं।
AYO WHAT @Apple website is down?!#Apple pic.twitter.com/GpCClh29Wf
— Nilottam724 (@Nilottam724) September 15, 2022
एप्पल की वेबसाइट भी भारत और अन्य देशों के कई यूजर्स के लिए डाउन हो गई थी। कई यूजर्स ने ट्विटर पर इस मुद्दे के स्क्रीनशॉट और वीडियो साझा किए। कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की कि ऐप स्टोर डाउन हो गया है।