सुदर्शन ठाकुर। पतलीकूहल
पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक व्यक्ति को 1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस टीम ने गांव नशाला के नजदीक वारामोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी।
तकरीबन रात के 2:00 बजे एक युवक को पुलिस ने शक के आधार पर जांच के लिए रोका। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान फतेह चंद (35), गांव तिलाशनी, डाकखाना लराकेलो, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करतेेेे हुए बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।